
Gau katha देश के जाने माने गौ गंगा कृपाकांक्षी संत श्री गोपालमणि जी महाराज ने देहरादून के रेस कोर्स गुरुनानक गर्ल्स स्कूल के मैदान से ऐलान किया कि जब तक गऊ माता को राष्ट्रमाता घोषित नहीं किया जायेगा तब तक वे पूरे भारत में घूम घूम कर गौ रक्षा की अलख जगाते रहेंगे और भारत के एक एक सनातनी को जाग्रत कर यह बताते रहेंगे कि सनातन धर्म में योग यज्ञ जप तप पूजा इन सबसे बड़ा स्थान गाय की सेवा और गाय की रक्षा का है और इसलिए केंद्र सरकार गाय को पशु की श्रेणी से हटा कर राष्ट्रमाता का दर्जा दे और उसकी रक्षा के लिए देश में कानून बनाए ।
गौ रक्षा की अलख जगाने की सौगंध – संत श्री गोपालमणि Gau katha
उन्होंने कहा कि भगवान राम ने भी धरती पर अवतार गौ माता की रक्षा के लिया। सात दिवसीय भव्य गौ कथा का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना व कथा आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने पूज्य व्यास श्री गोपालमणि महाराज का व व्यास पीठ तथा धेनुमानस ग्रंथ का पूजन कर कथा का विधिवत शुभारंभ करवाया।
भगवान राम ने भी धरती पर गौ रक्षा के लिए जन्म लिया -गोपालमणि
इस अवसर पर धस्माना ने श्रद्धालुओं को कथा आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि यह उत्तराखंड और राजधानी के गौ भक्तो का सौभाग्य है कि पूरे देश और दुनिया के सनातनियों की इष्ट गौ माता के रक्षा व गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने का संकल्प सबसे पहले उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पूज्य संत गोपालमणि जी के सानिध्य व मार्गदर्शन में परेड मैदान में लिया गया और तत्पश्चात पूरे भारत के संत समाज ने व सनातन धर्म के सर्वमान्य मार्गदर्शक चारों पीठों के शंकराचार्यों ने इस अभियान को अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर गौ क्रांति मंच ट्रस्ट के संरक्षक बलबीर सिंह पंवार, मनोहर लाल जुयाल, आनंद सिंह रावत सतपाल वालिया रौशन धस्माना समेत बड़ी संख्या में मातृशक्ति व श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंच संचालन डाक्टर रामभुषण बिजलवान ने किया।