चकराता के होनहार ने किया कमाल ips arun mohan joshi
यही नहीं कामयाबी का ये सिलसिला सालों बाद फिर रिकॉर्ड बना रहा था जब 2024 में नए साल का पहला सूरज उनकी ज़िंदगी में अहम उपलब्धि लेकर आया और आईपीएस अरुण मोहन जोशी नए साल के पहले दिन देश के सबसे कम उम्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बन गए । युवा अफसर को इससे भला और बेहतर मौक़ा क्या मिलता जब प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने हाथों से उन्हें आईजी के बैच पहनाए।
अरुण मोहन जोशी का जन्म उत्तराखंड के जौनसार बावर क्षेत्र के चकराता में एक छोटे से गांव मुंधौल में हुआ था. उन्होंने आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. उनका परिवार मध्यम वर्गीय था. उनके पिता की सरकारी नौकरी थी, जिसके कारण उन्हें बार-बार ट्रांसफर होते रहते थे. उनके तीन भाई और एक बहन हैं, जिनमें से अरुण मोहन जोशी ही आईपीएस बने हैं
पुलिस डिपार्टमेंट में जाने की इच्छा थी
अरुण मोहन जोशी बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही अपने भविष्य का कोई ठोस इरादा नहीं था। उन्हें 9वीं कक्षा तक यह पता नहीं था कि उन्हें आगे क्या करना है। उनके घर का माहौल भी ऐसा नहीं था कि वे अपने लक्ष्यों के बारे में गहराई से सोच सकें। उन्हें धीरे-धीरे अपने रुचि का पता चला और वे आईपीएस ऑफिसर बनने का फैसला किया। उन्होंने इसका श्रेय अपने पिता को दिया है।
अरुण मोहन जोशी बताते हैं कि उनकी मां का देहांत बचपन में ही हो गया था। उन्हें मां का प्यार नहीं मिल सका, लेकिन पिता ने उन्हें हर पल साथ दिया। उनकी एक छोटी बहन भी थी, जो उनकी देखभाल करती थी। वे गांव के एक छोटे से मकान में रहते थे। उनके पिता ने उन्हें हमेशा एक दोस्त की तरह समझा। अरुण मोहन जोशी कहते हैं कि जब वे आईआईटी रुड़की में पढ़ने गए, तो उन्हें पता चला कि उनके साथी विभिन्न क्षेत्रों में जाना चाहते थे। तब भी उनके पिता ने उन्हें पुलिस में जाने का प्रोत्साहन दिया। उन्होंने पिता की बात मानी और पुलिस डिपार्टमेंट में शामिल हो गए।