
kulwinder kaur बड़ी खबर किसानों के संगठन से बाहर आई है जहाँ हरिद्वार में चल रहे भारतीय किसान यूनियन के चिंतन शिविर में देश भर के किसान प्रतिभाग कर रहे हैं। इस दौरान चर्चित कंगना थप्पड़ काण्ड की चर्चा भी रही जिसमें भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली किसान की बेटी कुलविंदर कौर के साथ पूरे देश का किसान है। उसको जितना छेड़ेंगे, वह उतनी आगे बढ़ेगी। कहा कि वह आने वाले समय में विधायक लड़ेगी, फिर एमपी लड़ेगी और एमपी भी जरूर बनेगी। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत से अधिक वोटों से जीत कर जाएगी और हम भी उसके प्रचार में जाएंगे।
चिंतन शिविर में किसानों से सुझाव मांगे जा रहे kulwinder kaur

इस चिंतन शिविर में सुझाव आने के बाद सौ दिन का एक रोड मैप तैयार किया जाएगा। इसमें किसानों की समस्या को लेकर कान्हा आंदोलन को भी शामिल किया जाएगा।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि पूरे देश के किसानों की समस्या का सुझाव लेकर 100 दिन का रोडमैप तैयार किया जाएगा। राकेश टिकैत ने उत्तराखंड में हिमाचल की तर्ज पर किसान पॉलिसी लागू करने की मांग की, ताकि उत्तराखंड का किसान पलायन नहीं कर सके।

टिकैत ने केंद्र में किसान आयोग की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आयोग बनाने से कुछ नहीं होगा, बल्कि सरकार स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करे। एमएसपी कानून लेकर आए। उन्होंने बिजली को लेकर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी। राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के लिए देश में एमएसपी कानून लागू करना चाहिए। हर स्टेट में किसानों की अलग-अलग समस्याएं हैं। हिमाचल की पॉलिसी को उत्तराखंड और हिल प्रदेशों में लागू किया जाना चाहिए। इन सभी समस्याओं को लेकर चिंतन शिविर में केंद्र सरकार की तरह ही हम भी 100 दिन का एजेंडा तैयार करेंगे।