
Laxmi Agarwal BJP भारतीय सीमा पर बीते दिनों हुई सैन्य कार्रवाई और सेना के पराक्रम के बाद देश जब देशप्रेम और मातृशक्ति के प्रति सम्मान के गर्वित पलों पर अभिमान कर रहा है ऐसे में देहरादून में मातृ दिवस को सेना, महिला सैन्य अधिकारियों और कामकाजी नारियों को समर्पित करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया…”ऑपरेशन सिंदूर” की प्रमुख नायक महिला सैन्य अधिकारियों “सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह” के शौर्य का आभार जताने और मातृशक्ति को मान देने के लिए आयोजित इस विशेष सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी कामकाजी महिलाओं को मुख्य अतिथि राजपुर रोड विधायक खजानदास और विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री विनोद उनियाल ने अवार्ड देकर सम्मानित किया….
महिला सम्मान समारोह में गूंजा देशभक्ति का नारा Laxmi Agarwal BJP

देहरादून की राजपुर रोड से वरिष्ठ विधायक खजानदास ने कहा कि आज देश का बच्चा बच्चा उन वीरों को सलाम कर रहा है जो हमारी सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहते हैँ…माँ की महिमा पर बोलते हुए विधायक खजानदास ने कहा कि भारत देश की महिलाये दो कुल की रक्षा करती है, परिवार और देश की अनवरत सेवा करती हैं… ऐसी नारी शक्ति को उस माँ के अतुलनीय योगदान पर कुछ भी कहें कितना भी कहें वो कम है….समाज में सास और बहू के रिश्तों में मिठास बनाए रखने के लिए आज महिलाओं को समझना होगा कि सास भी कभी बहु थी और बहू भी आगे सास बनेगी….

राज्यमंत्री विनोद उनियाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए लक्ष्मी अग्रवाल और पीके अग्रवाल को मातृशक्ति को सम्मानित करने के इस बेहतरीन आयोजन के लिए बधाई दी और सम्मानित महिलाओं को युवा पीढ़ी के लिए एक आदर्श बताया है….

देश प्रेम के गीतों पर बुजुर्ग महिलाओं ने किया नृत्य प्रदर्शन
सम्मान समारोह की आयोजन और सीनियर भाजपा मीडिया पैनलिस्ट लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि आज हमारे देश में देशभक्ति का जो जज्बा है वो ही हमारी शक्ति है….सेना का शौर्य और मातृशक्ति का अद्भुत योगदान बेटियों को प्रेरणा दे रहा है… मातृ दिवस के अवसर पर प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी बेह्तरीन जिम्मेदारी और समाज सेवा से मिसाल बन महिलाओं को सम्मान देना औऱ उनकी उपलब्धियों को आज की युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए इस सम्मान समारोह को आयोजित किया गया है…उन्होंने देश के सभी माता पिता को संबोधित करते हुए कहा कि बेटी ईश्वर की सबसे सुन्दर और पावन रचना है जिसको आगे बढ़ाने के लिए अपना पूरा सामर्थ लगायें और नारी के मान सम्मान की रक्षा करना सभी का कर्तव्य है…


सम्मान समारोह में सम्मानित की गयी मातृशक्ति का एक परिचय—-
साधना शर्मा , अध्यक्ष उमा संस्था/पत्रकार , पुष्पलता ममगई , समाज सेविका/कवयित्री , राजश्री कार्की , शिक्षिका , पल्लवी कुकरेती , शिक्षिका , कुसुम ध्यानी , वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी , अलका अग्रवाल , सोशल एक्टिविस्ट , कुंती देवी , सैन्य अधिकारी की पत्नी/माँ , सीमा अरविंद , पूर्व मिसेज उत्तराखंड , दीपा शाह , 3 बार की पार्षद/समाजसेवी , सुमन तिवारी , शिक्षाविद शामिल रहीं।

मातृशक्ति को समर्पित इस विशेष महिला सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री और वरिष्ठ नेत्री विनोद उनियाल ने मातृशक्ति को अवार्ड देकर सम्मानित किया और कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता पीके अग्रवाल ने समारोह में सम्मानित की गई सभी मातृशक्ति , मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और उपस्थित महिलाओं का आभार जताया है….