
देहरादून, 15 जनवरी: Brain Surgery: सीएमआई अस्पताल में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री मेजर जनरल (रि.) भुवन चंद्र खण्डूड़ी की ब्रेन सर्जरी(Brain Surgery) सफलतापूर्वक संपन्न हुई है।यह सर्जरी प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. महेश कुड़ियाल के नेतृत्व में उनकी विशेषज्ञ टीम द्वारा की गई। बेटी ऋतू खंडूरी ने बताया कि बाबा सिद्धबली जी के आशीर्वाद और डॉक्टरों के प्रयासों से खण्डूड़ी जी अब आईसीयू से बाहर आ गए हैं और तेजी से स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।परिवारजनों ने सभी शुभचिंतकों, समर्थकों और डॉक्टरों की टीम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है और वे जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आएंगे।सभी उत्तराखंड वासियों की ओर से मेजर जनरल (रि.) भुवन चंद्र खण्डूड़ी जी के शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने भी अस्पताल पहुँच कर पूर्व सीएम से मिलाकर उनके स्वास्थ्य की जानकरी ली और जल्द स्वस्थ होने की कामना की।