Sarutal Trek मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पुरोला विधानसभा से आए प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने राज्य सरकार द्वारा जनपद उत्तरकाशी के सर बडियार/सरनौल – सौत्तरी से सरूताल तक ट्रेक को ट्रेक ऑफ द ईयर घोषित किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सर-बडियार/सरनौल – सौत्तरी से सरूताल तक ट्रेक को ट्रेक ऑफ द ईयर घोषित किए जाने के बाद पुरोला क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी। इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे एवं ट्रैक मार्ग पर पर्यटकों एवं ट्रैक्टर्स की संख्या बढ़ेगी। ट्रेक ऑफ द ईयर घोषित होने से क्षेत्र में बुनियादी विकास सुविधाओं को भी विकसित किया जाएगा एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन रुकेगा, जिससे क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित हैं।
2 सितंबर से 30 नवंबर तक होगा कार्यक्रम Sarutal Trek
यहां जाने वाले भेड़पालकों की मान्यताएं हैं कि इस पवित्र झील में वनपरियां ब्रहमूहूर्त में स्नान करती हैं. यहां पहुंचने के लिए सरनोल के लिए वाहन और उसके बाद 12 किमी पैदल दूरी तय कर सूतड़ी पहंचते हैं. जहां रात्री विश्राम कर अगले दिन भुजलाताल होते हुए फांचोकांडी होते हुए सरूताल पहुंचा जाता है. यहां पर उच्च हिमालयी क्षेत्र की ऊंची चोटियों के साथ ही बरसात में घने कोहरे के बीच ब्रहमकमल से घिरी घाटी बहुत ही खूबसूरत लगती हैं. सरूताल गीठ पट्टी के राना सहित कोठार गांव से होते हुए भी पहुंचा जा सकता है.
ट्रैक पर जाने वाले प्रथम 150 ट्रैकर्स को ₹2000 की सब्सिडी डी. बी. टी. के माध्यम से दी जाएगी।ट्रैकर्स का एक ग्रुप 10 से 20 व्यक्तियों का हो सकता है। ट्रैकिंग एजेंसी को प्रमाण स्वरूप ट्रैकरों का विवरण: नाम, पता, बैंक खाता, आईएफएससी कोड और ट्रैकिंग से संबंधित साक्ष्य, अभिलेख प्रमाणित करते हुए पर्यटन मुख्यालय में जमा करने होंगे।प्रथम 150 प्रतिभागियों को एक टी-शर्ट व कैप प्रदान की जाएगी। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के स्तर से जनपद उत्तरकाशी के सर बडियार/सरनौल-सौत्तरी से सरूताल तक ट्रेक ऑफ द ईयर कार्यक्रम दिनांक 2 सितंबर 2024 से दिनांक 30 नवंबर 2024 तक आयोजित किया जाना है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उत्तरकाशी जिले में ट्रेक ऑफ द ईयर घोषित होने से क्षेत्र के विकास को नई मजबूती मिलेगी। इससे उत्तरकाशी क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा एवं दूरस्थ क्षेत्र में सुविधाओं का विस्तार होगा। बड़ी संख्या में ट्रैकर्स के आने पर क्षेत्र के युवा होमस्टे एवं स्वरोजगार को अपना कर उत्तरकाशी के साथ ही राज्य की आर्थिकी को मजबूत करेगें। इस दौरान भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, धर्मवीर ज्याडा, अरविंद ज्याडा, कैलाश रावत, जगवीर सिंह रावत, चिरंजीव सेमवाल एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।