SGRRU Anti Ragging रैगिंग एक अपराध है और किसी भी रूप मेजन इस हरकत से युवा स्टूडेंट्स को बचना चाहिए क्योंकि देश में यह एक शर्मनाक क्राइम माना जाता है जिससे न सिर्फ स्टूडेंट बल्कि संस्थान की छवि पर भी बेहद बुरा असर पड़ता है। इस गंभीर विषय पर देहरादून में प्रतिष्ठित श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में एंटी -‘रैगिंग डे मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम ओयाजित किए गए।
रैगिंग अपराध एसजीआरआरयू का सन्देश SGRRU Anti Ragging
आपको बता दें कि हर वर्ष 12 अगस्त को राष्ट्रीय एंटी -‘रैगिंग डे व 12 अगस्त से 18 अगस्त तक राष्ट्रीय एंटी -‘रैगिंग सप्ताह मनाया जाता है। एस.जी.आर.आर . विश्वविद्यालय के एंटी -‘रैगिंग सैल के चैयरमैन प्रो. डाॅ. अरूण कुमार ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय एंटी -‘रैगिंग डे के उपलक्ष्य में एस.जी.आर.आर . विश्वविद्यालय के पटेल नगर व पथरी बाग कैम्पसो व स्कूल ऑफ़ मैडिकल एंड हैल्थ साइसेंज के सभागारो मे कार्यक्रम आयोजित किये गये।
जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
इस अवसर पर यू.जी.सी. की वेबसाइट व यूटयूब पर एंटी-रैगिंग पर आधारित लघु फिल्में व वृत चित्र छात्र-छात्राओं को दिखाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को रैगिंग के दुष्प्रभावों व इस संबंध में यू.जी.सी. की गाईडलाइन को समझाया गया। छात्र-छात्रओं को बताया गया की रैगिंग के गंभीर आपराधिक कृत्य है जिसे रोकने हेतु माननीय उच्चतम न्यायलय ने सभी उच्च शिक्षण सस्थानों को निर्देश जारी किये है। एसजीआरआरयू ने अपने संसथान देश प्रदेश के स्टूडेंट्स से अपील की है कि वो रैगिंग जैसे शर्मनाक कृत्य को बिलकुल न करें क्योंकि वह उनके भविष्य को भी प्रभावित कर सकता है।