Uttarakhand Tourism उत्तराखंड के इन हिल स्टेशनों के बारे में अगर आप अभी तक जानते तो जान लीजिए, छुट्टियों में इन जगहों पर घूमकर शायद आपका दिन बन जाए। ये प्लेसेस फैमिली के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं। उत्तराखंड में घूमने के लिए वैसे तो आप कई जगहों की लिस्टिंग करते होंगे, लेकिन कभी आपने सोचा है यहां और भी कई प्लेसेस हैं जो ऑफबीट के रूप में जानी जाती हैं। हम बात कर रहे हैं कुछ ऐसी जगहों की जो स्वर्ग से भी ज्यादा सुंदर हैं, जिन्हें लोगों के लिए उत्तराखंड की फेवरेट प्लेस के रूप में गिना जाता है।
उत्तराखण्ड किसी जन्नत से कम नहीं Uttarakhand Tourism
चंबा उत्तराखंड में सर्दियों के मौसम में घूमने के लिए बढ़िया और बेहतरीन हिल स्टेशन है। यहां के कुदरत के नजारे आपके मन को यकीनन शांति देंगे। ये उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थलों में से एक है, यहां की शांत आबोहवा और आकर्षक नजारे आपका मन मोह लेंगे। उत्तराखंड में पहाड़ों के बीच बसे हुए टिहरी गढ़वाल को बेहद ही सुंदर जगह माना जाता है। यहां का प्राकृतिक नजारा लोगों को अपनी ओर खींचता है। यहां आपको धार्मिक स्थल देखने को मिलेंगे, जैसे सुरकंडा देवी मंदिर, नाग टिब्बा। यहां की मनमोहक वादियां आपके ट्रिप को यादगार बनाने वाली हैं।
चकराता अपने जंगल, ट्रैक गुफाओं और प्राचीन मंदिरों के लिए पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा फेमस है। यहां का प्राकृतिक झरना टाइगर वाटरफॉल लोगों को बेहद आकर्षित करता है। ये जगह प्राकृतिक प्रेमियों ट्रेकिंग प्रेमियों के लिए एकदम परफेक्ट जगह है। उत्तराखण्ड में एक और खूबसूरत और प्यारा हिल स्टेशन है- ग्वालदम जो कि गढ़वाल और कुमाऊं के बीच बसा एक खूबसूरत गॉव है। यह गांव अपने हरे-भरे देवदार के जंगल और बर्फ से ढके पहाड़ के लिए जाना जाता है। जंगलों और शानदार झीलों के चलते यह स्थान पर्यटकों के लिए बेहतरीन नज़ारे प्रदर्शित करता है। आप इस स्थान पर घने जंगल, छोटी-छोटी झीलों के अलावा ट्रेकिंग संबंधी गतिविधियों का भी आनंद ले सकते है। यहां से आप रूपकुंड ट्रेक के लिए जा सकते हैं।
यमुनोत्री के दर्शन करने के बाद आप नजदीकी फेमस मंदिर खरसाली के शनि मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. यह मंदिर प्राचीन और बेहद प्रसिद्ध है. ऐसा माना जाता है कि यह शनि मंदिर पांडवों में बनवाया था. इसके साथ ही आप उत्तरकाशी के गंगनानी में एक अद्भुत कुंड के दर्शन भी कर सकते हैं. इस कुंड का पानी नीले कलर का है और गर्म है. आप यहां पर स्नान भी कर सकते हैं. यह कुंड यमुनोत्री धाम से लगभग 12 किलोमीटर दूर है.
आप यात्रा के दौरान चोपता, नेलांग वैली, गरतांग गली, डोडीताल झील, हर्षिल और दयारा बुग्याल भी जा सकते हैं. यह सभी जगह उत्तरकाशी की सबसे खूबसूरत जगह में से एक हैं. सर्दियों के मौसम में इन सभी जगह पर भारी बर्फबारी होती है. हालांकि कपाट खुलने के 1 महीने बाद भी यहां पर सुबह और शाम अच्छी खासी ठंड आपको मिलेगी. लेकिन याद रहे अगर आप इन जगहों पर जाने का प्लान बनाएं तो अपनी यात्रा में 5 दिनों के अलावा चार दिन और जोड़ लें.